चंदौली- ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर गबन का आरोप, उपजिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन किये ग्रामीण

चकिया ( चन्दौली) केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार भले ही गांवो मे शौचालय उपलब्ध कराने के लिए करोड़ो रुपये खर्च करती हो जिससे गांव स्वच्छ एवं सुंदर हो सके तथा अधिक से लोगो को शौचालय की उपलब्धता हो सके लेकिन व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते शौचालय की योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है । मामला है चकिया तहसील के डुही गांव का जहां सरकार द्वारा गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर दिखाकर अपनी अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर गांवो मे सभी योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है जहां आवास योजनाओ मे बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है तथा गरीब झोपडी मे रहने वालो पात्रो को योजनाओं से सुविधा शुल्क ना देने कारण योजना नही मिल सकी तथा अपात्रो को योजनाएं दी गयी तथा शौचालयो मे भी बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है ग्रामीणो ने बताया की शौचालयो मे 261 शौचालय स्वीकृत किये गये है लेकिन मात्र 70 शौचालय ही पुर्ण है लाभार्थियों का पैसा लाभार्थियों को सीधे खाते मे ना मिलने से लाभार्थी आज भी शौचालय का निर्माण नही करा पा रहे है ग्रामीणो ने जहां ग्रामीणो मे ग्राम प्रधान के खिलाफ काफी आक्रोश है