चंदौली- जनपद में यहां लगाए गए बीजेपी नेताओं के पोस्टर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली- जनपद में यहां लगाए गए बीजेपी नेताओं के पोस्टर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली-जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में अपराध बढ़ रहे हैं और लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और लूट हत्या छिनैती यह तो आज के समय में आम बात हो गया है। और इसको लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है पुलिस प्रशासन द्वारा मामलों पर जरा भी ध्यान दिया जा रहा है उसी क्रम में आपको बता दें किऔर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सीएम योगी ने दुराचारियों की फोटो चौराहों पर लगाए जाने का एलान किया था. मुख्यमंत्री के एलान के बाद बुधवार की रात नगर के विभिन्न स्थानों पर अज्ञात लोगों ने बीजेपी के ही बड़े नेताओं के पोस्टर लगा दिए हैं. पोस्टर बाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पोस्टर लगाए जाने वालों की तलाश कर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि दुराचारियों के पोस्टर चौराहे पर लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री के एलान के बाद हाथरस में गैंगरेप की बड़ी घटना सामने आई. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है, जो पोस्टर के माध्यम से सड़कों पर दिख रहा है.

बीजेपी नेताओं की फोटो के साथ लगा 'दुराचारियों से सावधान' का पोस्टर.

हाथरस गैंगरेप कांड के बाद योगी सरकार सीधे विपक्ष के निशाने पर है।

�मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में कुछ अज्ञात लोगों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर बीजेपी के बड़े नेताओं के पोस्टर लगा दिए। जिन पर बलात्कार के आरोप हैं।इनमें से एक पोस्टर डीआरएम कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय के बाहर बने आरपीएफ चेक पोस्ट पर भी लगाया गया है।
दीनदयाल नगर में इस तरह का पोस्टर लगने के बाद से चंदौली जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप है. पोस्टर पर बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के नाम हैं. पोस्टर पर सबसे ऊपर "योगी जी का एलान दुराचारियों से सावधान" लिखा हुआ है. गौरतलब है कि बीजेपी नेताओं के इस तरह के पोस्टर लगाए जाने का मामला सोमवार को प्रयागराज में भी सामने आया था और ठीक इसी प्रकार का मामला कुछ दिनों पूर्व आजमगढ़ में भी सामने आया था उसी क्रम में अब चंदौली में भी सामने आया हैं।�

इस संबंध में एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल ने बताया कि फिलहाल पोस्टर लगाए जाने की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा है तो उनके विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।