प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में लहसुन प्याज किसानों के बीच विवाद

प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में आज लहसुन और प्याज लेकर आए किसानों के बीच मंडी के अंदर पहले जाने को लेकर विवाद हो गया ।उसके बाद बड़े वाहनों वाले किसानों ने प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। विवाद की सूचना मिलने पर मंडी प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपसी समझाइश से मामले को शांत करवाया ।मंडी में लहसुन और प्याज की बंपर आवक होने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है।


कृषि उपज मंडी समिति में 15 दिन बाद लहसुन और प्याज की नीलामी शुरू होने से बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से किसान अपनी उपज को लेकर पहुंच रहे हैं। इसके लिए मंडी प्रशासन की ओर से पीछे के द्वार को खोल कर किसानों को प्रवेश दिया जा रहा है ।आसपास के इलाकों और मध्यप्रदेश में मंडियों के बंद होने के कारण प्रतापगढ़ मंडी में भारी आवक हो रही है, जिसके कारण इस मंडी पर काफी दबाव बढ़ गया है। आज सुबह 7:00 बजे से ग्रामीण इलाकों से ट्रैक्टर, पिकअप और दोपहिया वाहनों पर अपनी उपज को लेकर बड़ी संख्या में किसान मंडी में पहुंचना शुरू हुए ।यहां पर दुपहिया वाहनों वाले किसानों और बड़े वाहनों वाले किसानों के बीच पहले अंदर जाने को लेकर विवाद हो गया ।जिसके बाद नौबत हाथापाई तक जा पहुंची ,सूचना पर मंडी प्रशासन जब मौके पर पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया। इस पर मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किए। आपसी समझाइश के बाद बड़े वाहन वाले किसानों को पहले प्रवेश देने का निर्णय लिया गया, उसके बाद छोटे और दुपहिया वाहन वाले किसानों को प्रवेश दिया जा रहा है ।गुर्जर ने किसानों से विवाद नहीं कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी उपज को नीलाम करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह किया है ।ताकि मंडी को सुचारू तरीके से चलाया जा सके।