चित्रकूट जिला मुख्यालय से खोही होकर पवित्र तीर्थ गुप्त गोदावरी जाने वाली सड़क गड्ढों में परिवर्तित

चित्रकूट *योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावों की हकीकत।* चित्रकूट जिला मुख्यालय से खोही होकर पवित्र तीर्थ गुप्त गोदावरी जाने वाली सड़क गड्ढों में परिवर्तित हो गयी है जिसका आलम यह है कि इस सड़क से निकलने वाले लगभग एक दर्जन गांवों के लोग तथा कई विद्यालयों के छात्र और अध्यापक बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। खोही गांव से निकलते ही इस सड़क के बीच में गहरे खड्डे हैं तथा सड़क में जल निकासी का कोई समुचित मार्ग (नाली) न होने से लोगों के घरों का निकला पानी पूरी सड़क पर भरा हुआ है। अतः स्कूटी ,मोटरसाइकिल तथा बच्चों की साइकिलें फंस कर गिर रही है। तथा लोग चोटहिल हो रहे हैं। आपको यह भी बताते चलें कि आगामी दीपावली के मेले पर इस सड़क से हजारों की संख्या में वाहन तथा यात्री निकलते हैं ।किंतु संबंधित विभाग लोगों की जन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे क्षेत्रीय लोगों को तथा तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट