प्रतापगढ़ में कृषि उपज मंडी रोड पर बना नाला हादसे को दे रहा निमंत्रण

प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी रोड पर बालाजी कांपलेक्स के सामने बना हुआ नालाराहगीरों और वाहन चालकों के साथ आसपास के दुकानदारों के लिए भी जी का जंजाल बना हुआ है । स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद को इस बात की सूचना दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।लोगों ने अब आंदोलन कर सड़क जाम करने की चेतावनी दी है ।

शहर के कृषि उपज मंडी रोड पर बालाजी कांपलेक्स के सामने बने इस नाले के जाम होने पर इस का गंदा पानी मुख्य सड़क पर फैलने लगता है जिस की बदबू से आसपास के दुकानदारोंं का सांस लेना तक मुश्किल हो जाताा है। बारिश के दौरान नाले में पानी भरा होने और सड़क पर पानी आने के बाद वाहन चालको और राहगीरों कोनाले का पता ही नहीं चलता है जिसके कारण कई बारहादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासी द्वारका प्रसाद देवड़ा ने बताया कि इस विषय में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया गया।इस नाले के ऊपरजाली लगाने और मरम्मत के लिए निवेदन किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। नगर परिषद द्वारा इस मामले में जल्द सुनवाई नहीं होती है तोसड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा ।