अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

प्रतापगढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया ,जहां से अदालत ने उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है ।पुलिस अब इससे तस्करी के डोडा चूरा के विषय में पूछताछ में जुटी है ।

कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि अरनोद थाना पुलिस द्वारा बीते दिनों नाकाबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में डोडा चूरा जप्त किया गया था। पूछताछ में इस डोडा चूरा तस्करी में फरेड़ी निवासी मांगीलाल डांगी के भी शामिल होने की बात सामने आई थी। इस पर पुलिस ने उसके ठिकानों पर भी दबिश दी लेकिन यह हाथ नहीं आया ।खटीक ने बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में इन दिनों लोकल स्पेशल एक्ट और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।इसी के तहत मुखबीर के जरिए सूचना मिली की डोडा चूरा तस्करी में वांछित मांगीलाल डांगी खेरोट फंटे पर खड़ा हुआ है और कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खेरोट फंटे पर पहुंचकर आरोपी मांगीलाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया ,जहां से अदालत ने उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस अब इससे डोडा चूरा के विषय में अनुसंधान कर रही है।