प्रतापगढ़ में कोरोना से रिकवर होने वालों का बढ़ता प्रतिशत

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस में लगातार गिरावट आ रही है। बीते 10 दिनों में एक्टिव केस का आंकड़ा 190 से गिरकर 127 पर पहुंच गया है ।नए कोरोना संक्रमित आने की तुलना में रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ रही है ।आज भी जिले में चार व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो अट्ठारह उपचार के बाद ठीक हुए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटों में 18 कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद ठीक हुए, जिसके बाद रिकवर होने वालों का आंकड़ा 649 तक पहुंच गया ।साथ ही स्वास्थ्य विभाग को इस दौरान चार नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 91 नेगेटिव पाए गए। डॉक्टर मीणा ने बताया कि प्रतापगढ़ शहर की तैलियों की गली ,श्रीनाथ विहार, महल दरवाजे के पास और पानमोड़ी गांव में एक एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई ।कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वे और सैंपल लेने का कार्य जारी है। आज भी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अभी तक 24700 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं ।वर्तमान में 251 नमूनों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है ।डॉक्टर मीणा ने लोगों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें।