प्लूरल्स पार्टी इस चुनाव में पूरी तैयारी के साथ दमदार तरीके से मैदान में उतर रही है.-मधुबाला गिरी

मधुबनी- संतोष कुमार

प्लूरल्स पार्टी इस चुनाव में पूरी तैयारी के साथ दमदार तरीके से मैदान में उतर रही है.-मधुबाला गिरी

प्लूरल्स की मधुबनी जिला प्रभारी मधुबाला गिरी इसी सिलसिले में इन दिनों जिले में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रही हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने रहिका प्रखंड प्रभारी नवीन मुरेरकर, प्रेस एक्जिक्यूटिव वयोमेश के साथ
संभौर पंचायत, खजुरी पंचायत,बसुवारा पंचायत और इज़रा पंचायत के पंचायत प्रभाारी रोशन कुमार,धीरज पांडे, धर्मेंद्र महतो और अकबर हुसैन के साथ जनसभाओं को संबोधित किया और पार्टी के उद्देश्यों से जनता को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि प्लूरल्स पार्टी बिहार को बदलने के इरादे से राजनीतिक मैदान में उतरी है और राज्य को बदलकर ही राहत की सांस लेगी। वहीं, जनता ने भी पार्टी विचारधारा पर भरोसा जताया.....
जिला प्रभारी ने कहा कि नेता वह होता है जो जनता का सही नेतृत्व करने की योग्यता रखता हो। मुझे तो आश्चर्य होता है कि जनता जिन नेताओं को फूलमाला पहनाकर स्वागत करती है,अपना किमती वोट देकर नेता बनाती है वही नेता जीतने के बाद उसी जनता को भुल कैसे जाते हैं? उन्होंने जनता से अपील किया कि अबकी बार बिहार को दाव पर मत लगाना... मतदान करते समय दो मिनट के लिए रूकना और अपनी जात-पात, धर्म और किसी भी प्रलोभन को भुला कर ,अंतरात्मा की आवाज को सुनकर ,एक बिहारी बनकर बिहार के लिए वोट करना....!!