चित्रकूट।बिजली विभाग के ठेकेदारों ने ली एक मासूम की जान

बिग ब्रेकिंग चित्रकूट बिजली विभाग के ठेकेदारों ने ली एक मासूम की जान मामला है चित्रकूट तहसील मऊ के पटोरी गांव का जहां पर ठेकेदार राहुल शर्मा द्वारा ठेका लेकर अपने इंजीनियर त्रिवेंद्र श्रीवास्तव के माध्यम से पटोरी के रामखेलावन पुत्र देवता दिन को सुखी लाल के माध्यम से बुलवाया गया 33000 लाइन में काम करने के लिए तब सभी लोग वहां काम करने के लिए पहुंचे इंजीनियर त्रिवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा रामखेलावन पुत्र देवता दिन को खंभे पर चढ़ने के लिए कहा गया रामखेलावन द्वारा इंजीनियर त्रिवेंद्र से पूछा गया कि लाइन कटी है कि नहीं इंजीनियर द्वारा कहा गया कि हमने शटडाउन ले लिया है आप निसंकोच काम करिए जैसे ही रामखेलावन खंभे पर चढ़कर 33000 की लाइन को टच करता है वैसे ही लाइट सर्किट की वजह से वह नीचे गिर जाता है और ही उसकी मृत्यु हो जाति हैं तभी उसके परिजन द्वारा लाश को उठाकर पावर हाउस के सामने मेन हाईवे रोड पर मृत शरीर को रखकर चक्काजाम कर दिया जाता है जिसकी सूचना मऊ कोतवाली प्रभारी को दी जाती है मऊ कोतवाली प्रभारी अरुण पाठक द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए उप निरीक्षक विवेक प्रताप सिंह यश आई राधे कृष्ण तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचते हैं और हाईवे रोड पर लगे जाम को हटाया जाता हैं उसके बाद मृत शरीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाता है जहां मौका मुआयना के लिए पहुंचे थे हैं मऊ सीओ इश्तियाक अहमद राजापुर उप जिला अधिकारी रमेश यादव कोतवाली प्रभारी अरुण पाठक पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने का दिया आश्वासन वहीं उप जिलाधिकारी रमेश यादव द्वारा तत्काल प्रावधान से पटोरी लेखपाल मुनेश यादव को मौके पर बुलाया जाता है और पीड़ित परिवार को लिखा पढ़ी के साथ उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जाता उसके बाद बीजेपी के मऊ मानिकपुर विधानसभा के प्रत्याशी आनंद शुक्ला और उनके मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए उचित कार्रवाई सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी और पुलिस प्रशासन ठेकेदार और इंजीनियर के ऊपर क्या कार्यवाही करती है या यूं ही छोड़ देती है। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट