बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से बचना हो तो सरकार की गाइड लाइन का पालन करे - सभापति

निवर्तमान सभापति की कोरोना संक्रमण से बचने हेतु शहरवासियों से मार्मिक अपील -

कुछ नियमो की पालना बचा सकती है हमारा जीवन -

डूंगरपुर-कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित करने के परिप्रेक्ष्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव एवं संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु, संक्रमण की श्रृंखला को तोडने व आमजन का जीवन बचाने हेतु, व्यापक लोकहित में,केंद्र सरकार,राज्य सरकार,जिला प्रशासन और नगरपरिषद द्वारा निरन्तर सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश, एडवायजरी, दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे है। इस संबंध में रविवार को स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर और नगरपरिषद के निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने शहरवासियों से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आमजन से मार्मिक अपील की है। निवर्तमान सभापति ने रविवार को प्रेस विग्यप्ति जारी कर शहरवासियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बढ़ती हुई वैश्विक महामारी कोरोना का बचाव स्वयं की सुरक्षा और सरकार की गाइड लाइन का पालन करने से हो सकता है,देश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में हिजाफा हो रहा है,और कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हो रही है अब ये बिमारी अब अपना रूद्र रूप ले रही है सरकार और जिला प्रशासन की और से हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है पर इसकी सुरक्षा स्वयं को करने से अधिक होंगी। गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन,जिला पुलिस,नगरपरिषद,स्वयं सेवी संस्था सहित कई सामजिक संघठन कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु रात दिन कार्य कर रहे है अब बचाव हेतु हम सभी को भी मिलकर स्वयं को सुरक्षित रखना होगा और दुसरो को भी इसके बचने हेतु प्रेरित करना होगा। गुप्ता ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आपस में मिलते समय कम से कम 6 फुट की दूरी बनाये रखें। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूके। भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचे। घरों व कार्यस्थलों को समय-समय पर विसंकमित करें। आपस में मिलते समय हाथ मिलाना तथा गले लगने जैसे अभिवादनों से बचे, बार-बार साबुन, हैण्ड सेनेटाईजर से हाथ धोवे, स्वच्छता तथा सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाये रखी जावे। किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकान,दूध डेयरी तथा सार्वजनिक स्थानों पर बार-बार छूने वाली सतहों की बार-बार सफाई तथा हैंड वॉश का पालन किया जावे तथा सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए दो गज की दूरी पर गोले बनाये जावे। रेस्टोरेन्ट अथवा होटल, ढाबों में बार-बार छूने वाली सतहों की सफाई तथा हैंड वॉश प्रोटोकोल का पालन सुनिश्चित किया जावे। साथ ही दो टेबलों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी का फासला रखा जावे एवं ग्राहकों को यथा सम्भव खुली हवा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जावे। पूर्व नियोजित शादियों, समारोह एवं अन्तिम संस्कार इत्यादि में आगंतुकों की संख्या सरकार द्वारा निर्धारित संख्या तक ही सीमित रखे । बाजारों में अधिक भीड न करे,आमजन गैर जरूरी यात्राओं से बचे एवं सार्वजनिक परिवहन यथा बस, रेलगाड़ी, हवाई जहाज में सुरक्षित दूरी बनाकर यात्रा करें।उन्होंने सभी व्यापारी बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि दुकान खोलने और बंद करने का समय निश्चित करे,सोशल दूरी बनाये रखे,ग्राहकों को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते रहे।