सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत सुनी कथाएं

सवांददाता दिलीप जादवानी@मैनपुर:--हमारा भारत बहुत विशाल हैं जो संस्कार और संस्कृतियों से भरा हुआ,कल करवाचौथ का व्रत था जो पूरे भारतवर्ष में मनाया गया,इसमें पत्नी अपने पति की लंबी उम्र उसके स्वास्थ्य समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और उनके लिए अनेक कामनाएं करती हैं।जिसमे करवा माता,गणेश जी,गौरीशंकर भगवान अनेक देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती हैं।यह पर्व को छत्तीसगढ़ के देवभोग ब्लॉक में भी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें मुख्य रूप से युवाओं के चहेते जोड़ी प्रदेश सह-सचिव यूथ कांग्रेस उमेश डोंगरे और उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी डोंगरे ने भी इस व्रत को बखुबी निभाया,उमेश डोंगरे जी ने करवाचौथ की सबको बधाई देते हुये कहा कि ये व्रत बहुत ही अनमोल हैं क्योंकि ये व्रत पति पत्नी के प्रेम और विश्वास को बढ़ाता हैं एक दूसरे के आत्मीय संबंध को भी प्रगाढ़ बनाता है,इसलिए हर किसी को मनाना चाहिए।