चंदौली- थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी से वध हेतु ले जाये जा रहे 03 राशि गोवंश बरामद

चंदौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार रात्रि गश्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में रात्रि को उ0नि0 मो0 सलीम थाना मुगलसराय मय हमराह फोर्स के साथ जयपुरिया स्कूल के पास चेकिंग कर रहे थे कि एक बोलेरो गाड़ी तेज गति से आती दिखी जिसे रूकने का इशारा किया गया परन्तु वाहन चालक द्वारा गाड़ी की गति अप्रत्याशित रूप से बढा कर पुलिस टीम को रौंदने का प्रयास करते हुए सड़क किनारे बनें डिवाइडर में टकरा कर रूक गयी और गाड़ी से उतर कर 02 व्यक्ति भागने में सफल रहे तथा तीसरे को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। अपने को बचाने में पुलिस टीम के कुछ सदस्य चोटिल भी हो गये। उक्त बोलेरो गाड़ी को देखा गया तो उसके आगे UP 67 W 0424 तथा पीछे UP 65 DF 0511 अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित थे तथा गाड़ी के अन्दर सीटों के नीचे क्रूरतापूर्ण तरीके से 03 राशि गोवंश लदे थे। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अजीत कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी जंसो थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बताया तथा बरामद गोवंश को वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की बात बताई, फरार अन्य अभियुक्तों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। गाड़ी मय गोवंश थाने पर लाकर गोवंश को मुक्त कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 34/307 भादवि एवं 420/467/471 भादवि सहित 207 MV Act.के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:- 1- उ0नि0 मो0 सलीम 2- हे0का0 श्री निवास 3- का0 अभय कुमार 4- का0 अजीत राजभर 5- का0 शैलेन्द्र उपाध्याय 6- का0 देवेन्द्र राजभर