जींक ओक्साईड पाउडर के कट्टो की आड में हो रही 25 लाख रूपए की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब जब्त, दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार


ः अवैध शराब तस्करी के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
डूंगरपुर । एसपी जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार डूंगरपुर पुलिस को बडी कामयाबी मिली। बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार एवं रतनपुर पुलिस चैकी को मुखबीर सूचना के आधार पर दोपहर 12 बजे नाकाबंदी कर गई। इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक अशोक लिलेंड लिमिटेड कंपनी जिसमें जींक ओक्साईड पाउडर के कट्टों के नीचे ऐपीसोड़ गोल्ड विस्की अंग्रेजी शराब पफज्ञेर सैल इन हरियाणा मार्का अंकित शुदा25 कार्टून पाए गए। कुल 231 अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन गुजरात तस्करी के लिए लेकर जाते हुए ट्रक चालक क्यिा का खेडा पुलिस थाना भिंडर जिला उदयपुर निवासी मांगीलाल पुत्र लालुजी मेधवाल उम्र 42, नाडा खेडा पुलिस थाना मंगलवाड जिला चित्तौड़ निवासी उदयलाल पुत्र नंदलाल मेधवाल उम्र 25 वर्ष को पकड़कर शराब जब्त कर पंजीबद्व कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। जब्तशुदा अवैध शराब की कीमत करीब 25 लाख रूपए है । जिला पुलिस की ओर विगत 13 माह में कुल 662 प्रकरण दर्ज कर अनुमानित 10.15 करोड रूपयों की अवैध शराब तथा 3 बडे ट्रक,46 कारे, 8 मोटरसाइकिल, 2 पिकअप, 4 स्कूटी जब्तकर कुल 91 वाहन व 674 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।