चित्रकूट।कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एसोसिएशन जनपद चित्रकूट की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुकेश कुमार श्रीवास्तव अपर जिला सहकारी अधिकारी जनपद चित्रकूट से महामंत्री पद मै चयनित।

चित्रकूट आज दिनांक 16 10 2019 को कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एसोसिएशन जनपद चित्रकूट की बैठक आयोउजित की गई जिसमें एसोसिएशन के औचित्य सक्रियता एवं पारस्परिक सहयोग के बिंदु पर चर्चा के साथ ही अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री आरके सिंह के स्थानांतरण के कारण रिक्त पद जनपदीय महामंत्री के चयन पर विचार करते हुए श्री उमाकांत कुशवाहाअपर जिला सहकारी अधिकारी कोषाध्यक्ष ने श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील कर्वी के नाम का प्रस्ताव महामंत्री पद के लिए किया जिस पर श्री उमेश कुमार सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मुख्यालय ने अनुमोदन किया है एवं उपस्थित सभी सदस्यों के साथ-साथ अध्यक्ष महोदय श्री सिद्धार्थ कुमार द्विवेदी ने ध्वनि मत एवम सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी सभी सदस्यों ने नव चयनित महामंत्री को बधाई दी एवं महामंत्री ने एसोसिएशन की मजबूती एवं एसोसिएशन को सक्रिय करने का संकल्प लेते हुए आभार व्यक्त किया। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट