चित्रकूट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को जनसभा में संबोधित करते हुए । आनंद शुक्ला बीजेपी प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने की अपील

चित्रकूट योगी आदित्यनाथ ने जनता को जनसभा में संबोधित करते हुए । आनंद शुक्ला बीजेपी प्रत्यासी के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना को जनता तक पहुचाने का काम किया । बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से दिल्ली की दूरी मात्र 5 घंटे ही रह जायेगी -CM बुंदेलखंड के हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा जिसके लिए बुंदेलखंड को 9हजार करोड़ रुपया स्वीकृत किया । निराश्रित गौवंश के लिए आश्रय दिया जा रहा है अन्ना प्रथा को पूर्ण तरह से समाप्त करेंगे -CM भगवान राम चित्रकूट में रहकर यहाँ के लोगो को नया जीवन दिए था । अब चित्रकूट में एयरपोर्ट चालू करने की प्रक्रिया चालू हो गयी है । आधे घंटे में दिल्ली लोग पहुँच सकेंगे चित्रकूट में ही तोप बनेगा,यही एयरपोर्ट बनेगा 70 वर्षों से धारा 370 को चल रहा था मोदीं सरकार ने 370 खत्म कर देश को आतंगवाद से मुक्ति दिलाई है । -CM मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस ,सपाऔर बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए हमेसा समस्या पैदा की है ।सपा और बसपा ने राजनीति में जातिवाद परिवार वाद पैदा किया राजनीत में जाति वाद नही होना चाहिए । राजनीति परमार्थ के लिए होती है-CM हर किसान को 6 हजार मिल रहा राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट