किराना कन्फेक्शनरी पान मसाला अब शाम 4:00 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी

तखतपुर

टेकचंद कारड़ा

बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए तखतपुर किराना, कन्फेक्शनरी, पान मसाला, संघ ने निर्णय लिया है कि तखतपुर की उक्त संस्थाये सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की खुली रहेगी यह व्यवस्था अगले रविवार तक रहेगी इसके बाद परिस्थितियों देख कर पुनः निर्णय लिया जाएगा

मास्क पहनकर सम्मान देने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्णय लिया गया बैठक में व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया कि आज ज्ञापन सौंपा गया है अगर प्रशासन तखतपुर बाजार को पूर्ण बनकर आता है तो उसमें सभी व्यापारियों का समर्थन है पूर्व से ही नगर में सर्राफा मनिहारी और होटल संघ द्वारा बंद का निर्णय लिया हुआ है जिसके कारण आज बाजार में कई दुकानें बंद रही