चंदौली - चकिया विकासखंड परिसर में ठेकेदार ने किया एडीओ पंचायत से बदसलूकी एवं फाड़ा सरकारी कागज

चंदौली से बड़ी खबर चकिया कोतवाली क्षेत्र में स्थित चकिया विकासखंड परिसर कार्यालय में ठेकेदार अजय सिंह नामक व्यक्ति ने एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव से की बदसलूकी एवं सरकारी कागजों को फारकर जमीन पर फेका एडीओ पंचायत में 100 नंबर पर कॉल करके ठेकेदार को गिरफ्तार करवाया देखते ही देखते मामला चकिया कोतवाली आ पहुंचा जहां पर एडीओ पंचायत एवं अन्य सरकारी कर्मचारी ने ठेकेदार के ऊपर गाली गलौज एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया आपको बता दें यह मामला एडीओ पंचायत द्वारा आरटीआई ना देने पर ठेकेदार ने बदसलूकी किया चकिया कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया