भाजपा के हल्ला बोल पर राजीव ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज़ लबाना ने किया पलटवार


डूंगरपुर। इन दिनों हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिये गहलोत सरकार पर 21 माह के कामकाज को लेकर विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से हल्ला बोला जा रहा है। सोमवार को भाजपा द्वारा गहलोत सरकार पर हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद राजीव गांधी ब्रिगेड के उदयपुर संभाग के अध्यक्ष मनोज लबाना ने भाजपा और प्रदेश की गहलोत सरकार की रीति नीतियों में फर्क बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर पलटवार किया। लबाना ने कहा कि कुछ दिनों पहले केंद्र की मोदी सरकार ने गहलोत सरकार को लोकतंत्र की हत्या करते हुए जनता के द्वारा चुनी सरकार को अस्थिर करने के पूरे प्रयास किये थे किन्तु वर्तमान में गहलोत सरकार है और 5 साल का कार्यकाल पूरा कर अगले प्रदेश चुनावों में अच्छे लोकहितो के कार्य कर जनता के द्वारा चुनकर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होगी।