डूंगरपुर जिले में हुई झमाझम बारिश, आसपुर में सार्वधिक साढ़े 14 इंच , डूंगरपुर में 23 मिली लीटर हुई बारिश


ः आसपुर तहसील के गांव खरोडिया का मुख्य तालाब टूटी
:बड़ोदा गोयता तालाब का ओटा टूटा, गांव हुआ जलमग्न

डूंगरपुर,आसपुर। जिले में शनिवार से शुरू हुई बारिश का दौर रविवार को भी जारी रही। पिछले 24 घंटों से जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के कई तालाब, नदिया और बांध पूरी तरह से लबालब हो गए। शहर में शनिवार शाम से हो रही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा जो रविवार दोपहर तक जारी रहा। सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते जिले के आसपुर क्षेत्र पूरी तरह से तरबर हो गए। आसपुर उपखंड के बनकोडा कस्बें में रात भर झमाझम बारिश से सडकों और खेतों का लेवल एक जैसा होने से खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकोडा खेल मैदान का परकोटा बारिश से जमींदोज हो गया । उपडाकघर के टापू बनने से आसपास के मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। पानी भरने से बसस्टेशन भी तालाब के रूप में बदल गया। बारिश के चलते जगह - जगह घरों में पानी घूसने पर महिलाओं , पुरूषों तथा बच्चों ने पानी निकासी के जतन भी दिखाई दिए।

बाॅक्सः आसपुर तहसील के गांव खरोडिया का मुख्य तालाब टूटी, सेकड़ों बीघा भूमि हुई जलमग्न
जिले में शनिवार से जारी तेज बारिश के चलते आसपुर क्षेत्र के खरोडिया से विजवामाता जाने वाली सड़क संपर्क टूटा। पीपला बस्ती के कुछ मकानों में भी पानी घूस गया। बारिश के चलते खरोडिया गांव का मुख्य तालाब पाल टूटने से कई खेत जलमग्न हुए। जिसके चलते खेतों में खडी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई।

बड़ोदा गोयता तालाब का ओटा टूटा, गांव हुआ जलमग्न
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर बड़ोदा गांव के पास स्थित गोयता तालाब की पाल रविवार तड़के पानी के भारी आवक के चलते टूट गई। पानी के तेज बहाव से तालाब के निचे स्थित खेत जलमग्न हो गए और गांवांे में पानी घुस गया। वही बड़ोदा साबला मार्ग भी अवरुद्ध होने से राहगीर घंटो तक फंसे रहे। तालाब की पाल टूटने की सूचना मिलते ही आस पास गाव के ग्रामीण एकत्रित हो गए एवं उन्होंने पाल को बचाने के जतन करते हुए दिखाई दिए। क्षेत्र के वसुन्दर, उदयपुर बांसवाड़ा, डूंगरपुर आसपुर मार्ग पर पानी के बहाव होने से बंद मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए।
आसपुर में हुई साढे़ 14 इंच बारिश
पिछले 24 घंटों में हो रही बारिश से जिले के आसपुर क्षेत्र में सार्वधिक साढे़ 14 इंच बारिश हुई। वही गणेशपुर में 122 मिलीलीटर , साबला में 202 मिलीलीटर, निठाउवा में 195 मिली लीटर, सागवाड़ा में 67, गलियाकोट में 53, धंबोला में 57, चिखली में 28, वैंजा में 30, कनबा में 32, देवल में 31 और डूंगरपुर में 23 मिली लीटर बारिश दर्ज की गई।