*नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले अज्ञात आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार,थाना कुरुद पुलिस की त्वरित कार्यवाही 

कुरुद:-दिनांक 25/08/2020 की शाम को थाना प्रभारी कुरूद गगन वाजपेई को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम अटंग में 10 वर्षीय नाबालिग बालिका का दो अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर तालाब पार ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कुरुद ने प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्रीमती सारिका वैद्य तत्काल मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने अन्य महिला पुलिस अधिकारियों के साथ पीड़ित नाबालिग बालिका एवं उसके परिजन से मिलकर बात करने पर पीड़ित नाबालिग बालिका बताई कि दिनांक 25/08/2020 को ट्यूशन जाते समय गांव के मुख्य मार्ग में दो अज्ञात व्यक्ति ने उससे पता पूछा एवं रास्ता बताने पर पैसा देने का लालच देकर अपने साथ जबरदस्ती तालाब पार ले जाकर दुष्कर्म किया। उक्त रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 366, 376(क)(ख), 34 भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर तत्काल गांव के मुख्य मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरा का बारीकी से अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त की गई। जिसके आधार पर ओंकार कुमार साहू उर्फ भागवत एवं कुमेश कुमार साहू की पहचान होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने घटना घटित करना स्वीकार करते हुए घटना दिनांक को अपने मोटरसाइकिल से कुरूद न्यायालय पेशी पर आना एवं पेशी उपरांत वापस जाते समय घटना को अंजाम देना बताये। मामले की विवेचना क्रम में हिरासत में लिए गए दोनों संदेही आरोपियों की पीड़िता से विधिवत शिनाख्तगी करवाने पर उसने दोनों आरोपियों को पहचान लिया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, गिरफ्तार आरोपियों में (1)ओंकार कुमार साहू उर्फ़ भागवत पिता नंद कुमार साहू उम्र 19 वर्ष
(2). उमेश कुमार साहू पिता बोध राय साहू उम्र 24 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम अछोटी थाना कुरूद जिला धमतरी,
जिन्हें न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। दोनों गिरफ्तार आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के तथा नशा पान करने के आदी है।

उक्त मामला अबोध नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण गांव एवं आसपास के जन मानस में उसके साथ घटित घटना से आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, किंतु धमतरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के अज्ञात होने के बावजूद तत्परता से उनकी पता तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया। पीड़िता, उसके परिजन एवं ग्राम वासियों ने प्रशंसा करते हुए धमतरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना किये।

संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धमतरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद के कुशल दिशा निर्देश में थाना प्रभारी कुरूद गगन वाजपेई, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शांता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पा पांडेय, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, देवेंद्र राजपूत, आरक्षक गोपाल चंद्राकर राजेश चंद्राकर व राम कमलवंशी का विशेष योगदान रहा।