रोशन द्विवेदी को लेकर चकिया आईटीआई कॉलेज पर पहुंची वाराणसी की लंका पुलिस,कर रही है हत्या मामले की छानबीन 

रोशन द्विवेदी को लेकर चकिया आईटीआई कॉलेज पर पहुंची वाराणसी की लंका पुलिस,कर रही है हत्या मामले की छानबीन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के लंका थाना क्षेत्र के गायत्री नगर चौराहे पर स्थित वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर युवक की हत्या करने वाले असलहे की खोजबीन के लिए वाराणसी की लंका पुलिस आरोपित रोशन द्विवेदी को लेकर रविवार को उनके चकिया स्थित द्विवेदी आईटीआई कॉलेज पर पहुंची। जहां पूरे कॉलेज परिसर की तलाशी लिए जाने के बाद रोशन द्विवेदी से आवश्यक पूछताछ कर साथ में लेकर उन्हें वाराणसी वापस चली गई।

इस संबंध में लंका के कोतवाली प्रभारी महेश पांडेय ने बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व लंका क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके में हुई फायरिंग में इस्तेमाल हुए असलहे की खोजबीन के लिए रोशन द्विवेदी को लेकर उनके आईटीआई कॉलेज पर तलाशी ली गई लेकिन वहां पर पुलिस को सफलता नहीं मिली है और वहां पर वैसा कोई असलहा बरामद नहीं किया गया।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व लंका थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके के मलहिया में वाहन खड़ा करने की भी बात को लेकर मलेरिया निवासी अनिल यादव से कहासुनी हो गई जहां की बात इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। जहां पर अपने को चारों तरफ से गिरता हुआ रोशन द्विवेदी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 5 राउंड फायरिंग कर दी जिसमें की अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तुरंत आसपास के लोगों द्वारा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं पर लोगों ने रोशन दिवेदी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस आगे की जांच की कार्रवाई में जुटी हुई है।

*शांत स्वभाव और अच्छी छवि के है रोशन द्विवेदी*
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी धर्मेंद्र द्विवेदी के पुत्र रोशन द्विवेदी जो कि वर्तमान में चकिया द्विवेदी आईटीआई कॉलेज के डायरेक्टर हैं। और वह बिल्कुल ही शांत स्वभाव तथा एक अच्छी छवि के रूप में देखे जाने वाले युवा समाजसेवी है। बड़े बुजुर्गों को सम्मान देना तथा छोटे लोगों को प्यार दुलार करना उनका एकमात्र स्वभाव है।
रोशन द्विवेदी लगातार समाज सेवा करते रहते हैं और लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आते हैं।