आसपुर ब्लॉक में आदिवासी समाज द्वारा गणेश घोघरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 

डूंगरपुर। डूंगरपुर विधायक और नवनियुक्त युथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा द्वारा डूंगरपुर जिले में स्वागत समारोह में आदिवासी समुदाय को ललकार कर आदिवासी के उद्धबोधन शब्द "जय जोहार" का विरोधाभास किया गया था। जिसको लेकर नाराज़ आदिवासी समाज के लोगो ने गुरुवार को जिले के आसपुर ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें समाज के लोगो ने कहा की कुछ समय पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार जब लड़खड़ा गई थी। उस बुरे दौर में हमारे आदिवासी समुदाय द्वारा निर्णय लेकर बिटीपी के दो विधायकों ने कोंग्रेस सरकार को समर्थन कर लोकतंत्र और कांग्रेस सरकार दोनो को बचाया था। लेकिन आज विधायक डूंगरपुर गणेश घोघरा लोकतंत्र को बचाने वालों के सामने ही विरोध के स्वर बोल रहे है। आज इसी विरोध को लेकर आसपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खराड़ी, बिटीपी के कार्यकर्ता लखमा भाई गोल, कान्ति ननोमा आसपुर, मोहन भाई धनेला, महेश पुंजपूर, गौतम भाई गोल, नाथुभाई बुझ धाणी एवं कई अन्य कार्यकर्ताओं ने जमकर गणेश घोघरा का विरोध किया।