बैडमिंटन संघ सचिव को कार्यमुक्त के आदेश

चित्तौडगढ़ राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के जोनल अध्यक्ष जगदीश टांक द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आयोग उपाध्यक्ष सचिन विष्णुदवे सर्वेटे को लिखित में जिला बेडमिन्ट संघ सचिव लोकेश सोनी के द्वारा की जा रही अनियमितताओ के बारे मे जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आयोग उपाध्यक्ष सचिन विष्णुदवे सर्वेटे द्वारा बडी गम्भीरता से लेते हुए 3-6-20 को माननीय अशोक गहलोत को लिखित मे एक पत्र द्वारा सूचित कर चल रही अनियमिताओं के बारे मे जानकारी दी। इसे संयुक्त शासन सचिव युवा मामले एवं खेल मामले राजस्थान सरकार द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए 17-6-20 को राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद को लिखित मे कार्यवाही के आदेश दिए। इसके अन्तर्गत राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के शासन सचिव द्वारा आदेश जारी कर जिला खेल अधिकारी खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र चित्तौडगढ के सचिव लोकेश सोनी को कार्यमुक्त करने का आदेश फरमाया।
पूर्व में उससे पूर्व दिनांक 11-6-2020 को संघ के उपाध्यक्ष बालेश गौड़ एवं सुरेन्द्र मोहन भाटिया ने भी स्वेच्छिक मजबुरन त्यागपत्र लोकेश सोनी के तानाशाही रवैये से तंग आकर अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। लोकेश सोनी के अव्यवस्थित कार्यो से क्षेत्र के समस्त खिलाडी परेशान थे। जिला खेल अधिकारी-जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र चित्तौडगढ़ को आदेश जारी कर लोकेश सोनी को दिनांक 28-7-2020 को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया गया जिस पर इन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया। यह जानकारी जोनल अध्यक्ष जगदीशटांक द्वारादी गई