मां की याद में 4 वर्षों से जारी परंपरा, सैकड़ों रक्त दाताओं की भागीदारी

स्वर्गीय शिक्षिका सावित्री शर्मा त्यागी की स्मृति में 7 नवंबर को रक्तदान शिविर

मानव सेवा और प्रेरणा को समर्पित पहल

चित्तौड़गढ़, प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सैकड़ों विद्यार्थियों की प्रिय गुरुमाता स्वर्गीय श्रीमती सावित्री शर्मा त्यागी की स्मृति में 7 नवंबर (शुक्रवार) को एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के सभागार में सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगा।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता गौरव त्यागी ने बताया कि यह वार्षिक कार्यक्रम त्यागी परिवार द्वारा विगत चार वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवता, संवेदना और निस्वार्थ सेवा के संदेश को समाज तक पहुँचाना भी है।

उन्होंने कहा कि "रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि जीवनदान है। माँ (स्व. श्रीमती त्यागी) ने अपने जीवन में हमेशा सेवा और शिक्षा को सर्वोपरि रखा ? हम उसी भावना को आगे बढ़ा रहे हैं।"

4 वर्षों से जारी परंपरा, सैकड़ों दाताओं की भागीदारी

रक्तदान शिविर की यह पहल अब एक सामाजिक परंपरा का रूप ले चुकी है। बीते चार वर्षों में सैकड़ों लोग इस अभियान से जुड़े, जिनमें बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक संस्थाएँ, महिलाएँ और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि शहर के नागरिक बड़ी संख्या में आगे आएंगे।

स्नेह, सेवा और संस्कार की प्रतिमूर्ति थीं सावित्री जी

स्वर्गीय श्रीमती सावित्री शर्मा त्यागी को न केवल एक कुशल शिक्षिका के रूप में याद किया जाता है, बल्कि वे सेवा, सादगी, महिला सशक्तिकरण और नैतिक मूल्यों की प्रतीक भी थीं।
उनके व्यक्तित्व में विनम्रता, अनुशासन और करुणा के अद्भुत गुण समाहित थे, जिसके कारण वे विद्यार्थियों, सहकर्मियों और समाज में अत्यंत सम्मानित थीं।

रक्तदान शिविर को उनके जीवन में किए गए सेवाभाव का जीवंत प्रतीक माना जा रहा है।

जनता से अपील
आयोजकों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहयोग दें।
रक्तदाता के लिए सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाएँ एवं प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
📌 तारीख: 7 नवंबर, शुक्रवार
📌 समय: सुबह 8 बजे से
📌 स्थान: महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_251106_110937_485.sdocx-->