चित्रकूट उपाध्याय परिवार द्वारा स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति क़े विसर्जन में उमड़ा जन सैलाब

चित्रकूट उपाध्याय परिवार द्वारा स्थापित माँ दुर्गा की मूर्ति क़े विसर्जन में उमड़ा जन सैलाब तराँव शिवरामपुर चित्रकूट में भाजपा युवा मोर्चा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय,हरिनरेश मिश्रा,राधेचरण मिश्रा,मनीष उपाध्याय(उपाध्यक्ष अखण्ड ब्राह्मण सभा चित्रकूट),हंसमुख महराज,संदीप,धीरू,प्रशांत,शुभम,नीरज,गोविंद पटेल,रज्जन साहू सुरेंद्र सिंह,बला त्रिपाठी इत्यादि हजारो ग्रामीण नवयुवक व नवयुवतियों द्वारा माँ जगदम्बा की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम बहुत हि धूम धाम से संपन्न हुआ। भक्तो ने श्रद्धा औऱ विश्वास क़े साथ किया माँ की प्रतिमा का पूजन अर्चन व जयकारों क़े उद्घोंस क़े द्वारा किया विसर्जन राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट