ऑनलाइन क्लास को लेकर शिक्षक शंकर लाल साहू का प्रयास

छ. ग. शासन के महत्वाकांक्षी योजना-पढ़ाई तूहर द्वार,के अन्तर्गत छ. ग. के सभी शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई संचालित है जिसमे विकासखण्ड कुरुद के शा उ माध्यमिक शाला थुहा में पदस्थ शिक्षक शंकर लाल साहू के द्वारा अपने स्कूल के बच्चों से पढ़ाई तूहर द्वार के अन्तर्गत cgschool. in पोर्टल में कैसे जुड़कर पढ़ाई करें, इसके लिये शंकर लाल साहू द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसमे उनके द्वारा पाम्प्लेट छपाकर प्रत्येक रविवार को बच्चे के गांवों में जाकर बच्चों एवं पालकों से शासन के निर्देशानुसार सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुये एवं करवाते हुये मोटिवेट करते है, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है क्योकि अधिक संख्या में बच्चे जुड़कर पढ़ाई कर रहे है न सिर्फ स्वयं के स्कूल के बल्कि अन्य जगह जैसे भेंडरवानी , गोबरा, खट्टी एवं अन्य जिले जैसे बालोद, रायपुर व छूरा के विद्यार्थी भी जुड़ कर पढ़ाई करते है ।शकर लाल साहू ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा 85 ऑनलाइन क्लास लिया जा चुका है जिनमें 250 सेज्यादा विद्यार्थी जुड़ चुके है ।साथ ही पिछले दो सालों से कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के व्हाट्स ऐप मोबाइल नंबर में मेरे विषय के प्रत्येक टॉपिक का पी. डी. एफ., नेट से सर्च कर वीडियो, प्रश्न-उत्तर ,एवं सम्मरी व ग्रामर भेजता हूं फिर बच्चे वापस मेरे मोबाइल में नोट्स व जिज्ञासा भेजते है जिनका जवाब उनके मोबाइल में भेजता हूं । इसप्रकार से पढ़ाई करवाते हुये बीच बीच में मोटिवेट वीडियो से एवं स्वंय मोटिवेट करता रहता हूं ।
जिसके लिए निरन्तर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.के.साहू तथा ब्लॉक नोडल राजेश पांडेय का सहयोग मिलते रहता है