सारण:जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की नहीं सुनी बात तो बाढ़ पीड़ित बांस के पुल बनाने में जुटे

जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की नहीं सुनी बात तो बाढ़ पीड़ित बांस के पुल बनाने में जुटे

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के महरुआ गांव के बाढ़ पीड़ितों की जनप्रतिनिधि व प्रशासन ने नहीं सूधी जब ली तो बाढ़ पीड़ितों ने स्वयं को पानी की तेज धार में बांस का पुल बनाने को ठानी।मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण जूटे और नौजवान जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बांस का पुल बनाने में जुट गए। देर रात तक पुल बनकर तैयार हो हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से रायपुरा -मुरा रसूलपुर सड़क के बीच महरुआ नहर के समीप बाढ़ की तेज धार में सड़कें टूट गई और करीब 50 फीट की दूरी में 5 फीट पानी बहने लगा। पानी की तेज धार को देख ग्रामीणों ने पेड़ में मोटे रस्सी को बांध दिया जिसे पकड़कर बाढ़ पीड़ित किसी तरह आवागमन करने लगे।