सिरिसिया में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने से किया प्रदर्शन

सारण जिले के परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत अंतर्गत बड़की सिरिसिया में बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी भी तरह का अभी तक सहायता नहीं मिला है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि बीडीओ आज तक हरिजन बस्ती में नहीं आए है । और नहीं किसी तरह का व्यवस्था किए है । नाव का भी व्यवस्था नहीं है।जिससे ग्रामीणों में नाराजगी हैं। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण बीरेंद्र सिंह,उदय सिंह,संजय मांझी,भोला सिंह,दुलारचंद मांझीसूबेदार मांझी पूजन मांझी,बिक्रम मांझी,कलावती देवी, राजू अंसारी ,सहनाज अंसारी,तेरस मांझी सुग्रीव मांझी अन्य लोग थे।