चंदौली - चकिया में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ भरत मिलाप का कार्यक्रम दर्शक दृश्य देखकर भाव विभोर हुए

चदौली-- चकिया नगर स्थित मां काली जी के पोखरे पर हर साल की भांति इस साल भी 62 फुट के रावण के पुतले को दहन किया गया इतिहासकार में बताया जाता है कि भगवान श्री रामचंद्र ने सृष्टि के समस्त प्राणियों को रावण के अत्याचार से मुक्त कराने के लिए बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाने के लिए रावण का वध किया गया उसी इतिहास को हर साल चकिया में एक अलग ही सांस्कृतिक प्रकार से कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इस मौके पर सहदुल्लापुर तिराहे पर भरत मिलाप के कार्यक्रम को संपूर्ण एवं शांति व्यवस्था से समापन किया गया इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव श्रीवास्तव रहे, सरदार राजकुमार सिंह, सहदुल्लापुर समिति के अध्यक्ष सोदू चौहान राजेश चौहान संजय चौहान अनिल चौहान बाबू चौहान सोनू शुक्ला दीपक चौहान राजू चौहान मनीष विश्वकर्मा मनोज चौहान प्यारे सोनकर उमेश शर्मा ,चकिया कोतवाल संतोष कुमार राय चौकी इंचार्ज श्री बाबू यादव उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव एवं समस्त कर्मी ने अपना सहयोग प्रदान किया एवं शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम को संपन्न कराया