चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने ली राहत की सांस।

रिपोर्ट- पंडित विजय वशिष्ठ
फोटो-छात्रों के द्वारा उपलब्ध कराई गई

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बिना परीक्षा कराए प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने के फैसले से छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। कोरोना काल में परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं असमंजस में थे इसी क्रम में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बैठक हुई थी जिसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट करने का फैसला लिया गया, जबकि अंतिम वर्ष की परीक्षा सितंबर में कराने पर सभी ने सहमति रखी। कोरोना काल में यह फैसला काफी हद तक संक्रमण को रोकने में सहायक साबित होगा इस मांग को लेकर छात्र छात्राएं पिछले कई महीनों से विश्वविद्यालय से मांग करते आ रहे थे अब जाकर विश्वविद्यालय ने मांग को पूरा किया है जिससे छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल है। एलएसआर लॉ अकैडमी के छात्र छात्राओं से जब इस विषय पर बात की गई तो उनका कहना है कि इस समय कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है ऐसे में परीक्षा केंद्र पर जाने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में फैसला लिया है जोकि सराहनीय है