बिछीवाड़ा पुलिस ने 20 लाख की शराब पकड़ी, दो आरोपी तस्करो को भी किया गिरफ्तार 

डूंगरपुर। अवैध तरीके से शराब कारोबारियो पर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन पर की गई कार्यवाही पर बिछीवाड़ा पुलिस को एक ओर सफलता मिली। मजबूत मुखबिरी तंत्र और मुखबिर की सुचना के आधार पर बिछीवाड़ा पुलिस ने एक कंटेनर को नाकाबंदी कर रुकवाया।जाँच के दौरान शक शुबा होने पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली जिसमे पशु आहार ग्वार गम से भरी बोरियो के नीचे 231 कर्टन मिले जिसमे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी बोतले पाई गई। अंग्रेजी शराब से भरें 231 कर्टन की बाजार में 20 लाख के आसपास कीमत पुलिस द्वारा बताई जा रही है ।पूछताछ में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी तस्करो ने अपने आपको राजस्थान के जालौर जिले का निवासी बताया। पुलिस आरोपी तस्करो से पूछताछ कर रही है ।गौरतलब है कि करीब एक वर्ष में डूंगरपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ते हुए 657 प्रकरण दर्ज किए, 9 करोड़ 46 लाख की अवैद्य शराब के साथ 26 ट्रक,42 कारे,2 पिकअप,8 मोटरसाइकिले और 4 स्कूटी जब्त करते हुए 671 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।