अगर हमारे शहर के और गांव के लोग इन ब्लैक मिरर और गलत धंधे करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट नहीं होंगे तो हमारी आने वाली जनरेशन का नुकसान होता रहेगा ---मनजीत सिंह हंसपाल

अगर हमारे शहर के और गांव के लोग इन ब्लैक मिरर और गलत धंधे करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट नहीं होंगे तो हमारी आने वाली जनरेशन का नुकसान होता रहेगा ---मनजीत सिंह हंसपाल


बटाला 06 अगस्त (अमरीक सिंह)
पिछले दिनों एक बार फिर बटाला में और कई जगह में जहरीली शराब पीने से कई गरीब लोगों की कीमती जाने गई है अगर पंजाब की राजनीतिक सरकारों की हिस्ट्री को पिछले समय में देखें तो लगभग जितनी भी सरकारें पंजाब में आई है चाहे वह किसी भी पार्टी की हूं सभी ने सरकार आने पर वोटों की खातिर शराब माफिया के प्रति आंखें बंद कर ली हैं यही कारण है की लगभग हर सरकार में लोगों की कीमती जाने जाति रहे हैं बड़ा अफसोस होता है उन लीडरों पर जो आज लोगों की लाशों के ऊपर बी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे मैं पूछना चाहता हूं के क्या सालों से चल रहे माफिया कारोबार को बढ़ाने में पिछली सरकारों का जा सियासत दानों का कोई रोल नहीं है यह सोचने की बात है अगर मैं अपने शहर की बात करूं तो हमारा गांधीनगर कैंप एरिया और गांव श्यामपुरा हाथी गेट बटाला और गांव सु नया इत्यादि पिछले 25 30 सालों से नकली शराब का गढ़ बने हुए हैं लेकिन पिछले समय मैं एमएलए जा एमपी रहे किसी भी नेता ने इतनी जरूरत नहीं की यहां के माफियाओं को हाथ डाल सकें आज जो लोग बयान बाजी कर रहे हैं वह सब अपनी राजनीति चमकाने के लिए लेकिन बटाला के लोग मजबूर हैं जो अपने शहर के कितने गरीब लोगों को मरता देख चुके हैं इन सभी की मौत के जिम्मेदार कुछ राजनीतिक लोग हैं इसके अलावा जो नया तरीका जरायम पेशा लोगों ने ढूंढा है वह यह है की कि कुछ लोग अपने गलत धंधे करने के लिए जा तो राजनीतिक पार्टी बना लेते हैं और जा पत्रकार बन जाते हैं और पुलिस मुलाजिमों के ऊपर और अफसरों के ऊपर अपनी पावर का मिस यूज करना शुरू कर देते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ बी कार्रवाई करने की जरूरत है अगर हमारे शहर के और गांव के लोग इन ब्लैक मिरर और गलत धंधे करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट नहीं होंगे तो हमारी आने वाली जनरेशन का नुकसान होता रहेगा और लालची और पावर के भूखे लोग ऐसे लोगों बढ़ावा देते रहेंगे आओ हम लोग अपने मोहल्ले जा अपने शहर से इनके खिलाफ आवाज उठाना शुरू करें