तम्बौर बाढ़ की वजह से किसानों की सेकड़ो बीघा फसलें बर्बाद

तम्बौर सीतापुर/ कोरोना महामारी की मार झेल रहे किसानों की अभी मुश्किलें कम भी नही हुई थी कि शारदा व घाघरा नदियों ने किसानों की फसलें बर्बाद करदी। बताते चलें कि ब्लॉक बेहटा के कस्बा तम्बौर क्षेत्र में घाघरा नदी व शारदा नदी कहर बरपा रही हैं जिससे सेकड़ो सम्पर्क मार्गो व गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है रविवार को बाढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है जिसको देख कर क़स्बे वशोयों में चिंता बनी हुई है वही कस्बा तंबौर के आसपास जलभराव की स्थिति बराबर बनी हुई है। इस बाढ़ की वजह से किसानों की सैकड़ो बीघा फसलें तबाह बर्बाद हो गई है शारदा व घाघरा नदियों ने गांजर क्षेत्र के तमाम गांवों को बाढ़ की चपेट में ले लिया है बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। शारदा व घाघरा नदी के लगातार बढ़ रही जलस्तर से रविवार को भमभेला, रमुआपुर, राजनापुर, केवटाना, छैतांगुर, बिसवाँ खुर्द, अहमदाबाद गंज, बसंतापुर, दुबई, पक्रियापुरवा, शिवपुर,बोधवा, बडड़िया, आदि करीब दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है जिससे लोगो का जीना दूभर हो गया। गांवों में बाढ़ के पानी भरे होने से गांव वाशियों को खाने पीने का सामान लेने तम्बौर आना पड़ता है लेकिन पानी की वजह से आना मुश्किल हो जाता है जिससे लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।