चंदौली - अलग रह रहे 02 परिवारों को चन्दौली पुलिस ने समझाबुझा कर कराया गया एक

चंदौली- विभिन्न कारणों की वजह से एक दूजे से अलग रह रहे पति-पत्नी से सम्बन्धित मिलने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा महिला सहायता प्रकोष्ठ व महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सर्वप्रथम दोनों के बीच पैदा हुई दूरी को हर सम्भव समझाबुझा कर एक दूसरे की गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की जाए क्योंकि पति-पत्नी के अलग होने से दो लोग ही नहीं बल्कि दो परिवार और उस परिवार में जुड़ा हर सदस्य बुरी तरह प्रभावित होता है। इसी क्रम में प्राप्त हुए 02 प्रार्थना पत्रों- 1-प्रमीला चौहान पुत्री राम चरण चौहान निवासी सोनवरसा थाना जन्सा जनपद वाराणसी अजय चौहान पुत्र राम सेवक चौहान निवासी जमुनीपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 2- अनीता देवी पुत्री विदेशी गोड़ निवासी बुद्धुपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली राम दुलारे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली को महिला थाना प्रभारी द्वारा उनके परिजनों व सम्भ्रान्त लोगों के बीच समझाबुझा कर, जीवन में परिवार के महत्व बताते व एक दूसरे की गलतफहमियों को दूर कराते हुए पुनः एक कराया गया तथा एक दूसरे के साथ मिलकर हर कदम पर सुख-दुख में साथ चलने व भविष्य में अलग रहने जैसा गलत कदम न उठाने की नसीहत दी गयी। चन्दौली पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा परिवारजन के साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने की तथा परिवार बिखरने से बचाने में पूरा सहयोग करनें पर तहे दिल से आभार व धन्यवाद प्रगट किये।