गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण कराने के विरोध में ज्ञापन सौपा

आज दिनांक20/07/20को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद देवरिया द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण कराने के विरोध में ज्ञापन देते हुए-
आज दिनांक20/7/2020को उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष एंव महामंत्री जी के निर्देशपर जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमें माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी के दिये गए आश्वासन को याद कराते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी नकिसी रुप में प्रेरणा ऐप को लागू करने का विरोध किया गया।वर्तमान समय में दिनांक20/720से होने वाले गूगल मीट पर आनलाइन प्रशिक्षण काविरोध किया गया।शासन का कहना था कि सभी शिक्षकों को जबतक टेबलेट व नेट नहीं उपलब्ध करा दिया जाता हैं तबतक कोई भी आनलाईन प्रशिक्षण तथासरकारी कोई भी गतिविधियों को करने का दबाव नहीं बनाया जायेगा।
अभी तक शासन द्वारा बेसिक शिक्षकों को सरकारी कार्यों को करने के लिए टेबलेट, एसो. जी नंबर तथा वाईफाई या नेट की सुबिधा उपलब्ध नहीं हुआ है जबकि सभी विभागोंमेंसरकारी कार्यों को करने के लिए मोबाइल तथानेट उपलब्ध हैं।अस्तु ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ देवरिया आनलाईन किसी भी कार्य का विरोध करता है।

इसके साथ ही जनपद के अन्य समस्याओं पर चर्चा हुआ
1-मानव संपदा पर ई सेवा पुस्तिका एंव सेवा विवरण अंकित कर ने में कमप्यूटर बाबू द्वारा मनमानी करने के संबंध में
2-निःशुल्क यूनिफॉर्म के बकाया भुगतान करने के पश्चात ही वर्ष2020-21नये सत्र के धनराशि का उपभोग करने पर चर्चा
3-कोविड-19के दृष्टिगत लाकडाउन के समय का खाद्दान्न एंव कनवर्जन काष्ट शत प्रतिशत प्रेषित किया जाय।
4-सभी ब्लाकों पर अब शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति हो गई है उन्हें शिक्षकों के संबधित सभी अभिलेख की जिम्मेदारी दिया जाय।क्योंकि संविदा कर्मचारियों द्वारा बहुत मनमानी किया जा रहा है।
उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गम्भीरता से विचार किया गया तथा सभी खण्ड शिक्षाअधिकारियों से कार्य आवंटन का संज्ञान में लेने की बात हुआ।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह, महामंत्री नन्दलाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, कृपानरायन सिंह, श्यामदेव यादव, अमरनाथ वर्मा, बृजेश राय, बालेन्दु मिश्र, समीम अहमद, आदि उपस्थित रहे।