सीबीएसई बोर्ड में कसगंजा की बिटिया ने किया जिला टॉप

कसगंजा
गांव की मूल निवासी एवं पीलीभीत के बेनहर कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा श्रद्धा ने 99 परसेंट अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान पाया है सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कसगंजा निवासी संजीव की पुत्री श्रद्धा पटेल ने 500 में से 495 अंक जिले में टॉप किया है श्रद्धा पटेल का कहना है कि वह आईएएस की भी तैयारी कर रही है एवं उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है टापर छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने अध्यापकों को दिया है पिछले वर्षों की भांति इस बार भी बेनहर कॉलेज ने बाजी मारी है श्रद्धा पटेल ने बताया कि मैं बीए की पढ़ाई दिल्ली से करेंगी एवं आईएएस की तैयारी भी जारी रहेगी उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। उनकी इस उपलब्धि से पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही है। पेन हर कॉलेज के प्रबंधक परमिंदर सैहमी एवं प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी ने श्रद्धा पटेल को बधाई दी
*रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा*