सारण जिले में अब Rapid Antigen Test भी हो गया प्रारंभ, कोरोना टेस्ट के नतीजे मिलेंगे जल्द

सारण जिले में अब Rapid Antigen Test भी हो गया प्रारंभ, कोरोना टेस्ट के नतीजे मिलेंगे जल्द

कोरोना वायरस संक्रमण के परिपेक्ष में सदर अस्पताल में अब Rapid Antigen Test से कोरोना की जांच प्रारंभ हो गई है, जिसमें लगभग 15 मिनट में ही जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगा! उक्त जांच से संबंधित 500 की तभी जिले को प्राप्त हो गए हैं तथा अगले 2 से 3 दिन में अतिरिक्त 500 की प्राप्त हो जाएंगे! उक्त विधि से जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में रहने वाले एवं अन्य बीमार व्यक्ति अथवा 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले बूढ़े बुजुर्ग अथवा सर्दी खांसी जुकाम या बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की जाएगी, जिसे जल्द से जल्द रिपोर्ट प्राप्त होगी, तदनुसार आग्रह तत्व कार्रवाई की जाएगी! सदर अस्पताल में आज से युक्त विधि से जांच कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें 4:00 अपराहन तक 11 व्यक्तियों की जांच की गई है! जिसमें दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं! जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन कौन से मुक्त जांच कार्य का परिपेक्ष करने का निर्देश दिया गया है! उक्त जांच की सुविधा जल्द ही सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भी प्रारंभ हो जाएगी।

इस प्रकार Rapid Antigen Test kit से प्रतिदिन 100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है! साथ ही सदर अस्पताल में लाकर चुनाव में मशीन से प्रतिदिन 150 व्यक्तियों की जांच की जा रही है तथा लगभग 150 पतियों का सैंपल जांच हेतु आईजीआईएमएस पटना भेजा जा रहा है इस प्रकार जिले में प्रतिदिन कुल 400 व्यक्तियों का सैंपल प्राप्त कर करो ना की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।