दो बाइक की भिंड़त में एक युवक की मौत, तीन जने हुए घायल,मोवाई मोड़ पर हुई घटना


डूंगरपुर। दोवड़ा थाना क्षेत्र के मोवाई मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की �आमने सामने भिंड़त हो जाने से एक युवक की मौत हो गई। वही एक अन्य बाइक पर सवार पिता सहित दो भाई बहन भी घायल हो गए।
जानकारीनुसार धाणी तालाब निवासी महेंद्र 25 वर्ष पुत्र नाथू मीणा बाइक लेकर रामगढ मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प �की तरफ जा रहा था। वही डूंगरपूर से आ रहे वसुंधर छोटी निवासी भेरा 40 पुत्र कोदर दायमा पुत्र दिलीप 13 वर्ष व पुत्रि कल्पना 19 के साथ आ रहा था। इसी बीच मोवाई मोड़ के निकट दोनों ही बाइकों की आमने सामने भिंड़त हो जाने से चारो घायल हो गए। घटना की सूचना पर बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपालसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को 104 वाहन की मदद से बनकोड़ा उप स्वास्थय केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सको ने महेंद्र को मृत घोषित किया। वही घायल भेरा, कल्पना व दिलीप का प्राथमिक उपचार के बाद सागवाडा रैफर किया। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। दोवड़ा थाने से एएसआई प्रभुलाल पाटिदार, प्रधान चिमनलाल मीणा, लाखनसिंह भी मौके पर पहुंचे।
डेढ़ वर्ष की पुत्री के सिर से उठा पिता का साया
पूर्व सरपंच लकमा मीणा ने बताया कि मृतक महेंद्र परिवार में छोटा है व माता पिता के साथ ही रहता है। रोजगार कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी �डेढ़ वर्ष की पुत्री है।