डूंगरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक ट्रक व एक बंद बॉडी पिकअप को पकड़ा, अनुमानित 40 लाख रुपए की आकी जा रही शराब का मूल्य, 3 तस्कर किया गिरफ्तार

डूंगरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को डूंगरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। दो अलग अलग वाहनों के जरिये गुजरात के लिए ले जा रही 40 लाख रुपये की अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर 3 आरोपी को भी गिरफ्तार किया। बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि मुखबिर के आधार पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक जिसमे प्लास्टिक के वारदान की आड़ में चालक केबिन के चालक की सीट के पीछे से बनाये गए चेम्बर में हरियाणा निर्मित शराब के कुल 296 कार्टन को जब्त कर वाहन व चालक मुल्ज़िम राजूराम पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी हरिसिंह जोड़ गांव नारायणपुर थाना नारायणपुर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम शराब का भरा ट्रक झाड़ली हरियाणा से लेकर आया था। जो गुजरात के जूनागढ़ पहुचना बताया। मुल्जिम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इसी तरह बिछीवाड़ा पुलिस ने एक दूसरे मामले में गुजरात के लिए तस्करी के लिये अवैध रूप से शराब से भरा पिकअप को पकड़ा। थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने मय जाब्ता की ओर से रतनपुर बॉर्डर पर एनएच 8 रोड पर नाकाबंदी कर एक बंद बॉडी पिकअप में खानपुर जिला सोनीपत हरियाणा से अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के कुल 140 कार्टन भरकर अहमदाबाद सिटी गुजरात में पंहुचने के लिये पिकअप चालक जितेंद्र पुत्र दिलबाग जाट निवासी गांव रभड़ा थाना गोहाना जिला सोनीपत व साथी कुलदीप पुत्र सतवीर निवासी गाव कलाणा थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। दोनो कार्यवाही में बिछीवाड़ा पुलिस ने कुल 436 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जिला पुलिस की ओर से विगत एक वर्ष में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 509 प्रकरण दर्ज कर अनुमानित 9.1 करोड़ रुपयो की शराब जब्त की जाकर 27 बड़े ट्रक, 42 कारे, 2 पिकअप,8 मोटरसाइकिल,4 स्कूटी जब्त कर कुल 83 वाहन व 667 अभियुक्तों गिरफ्तार किया जा चुके हैं।