गरीबी रेखा का लाभ उठा रहा रसूखदार

उमरिया। जिले के ग्राम बडेरी निवासी श्रीमती यशोदा शुक्ला ने कलेक्टर जिला उमरिया को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बडेरी निवासी रोहणी प्रसाद शुक्ला ने प्रशासन को गुमराह करते हुए अपना नाम गरीबी रेखा की सूची में जुडवा लिया है तथा वर्ष 2003 से गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं का लाभ उठा रहे है।

जमीन-मकान और 2 बसों के मालिक :

श्रीमती यशोदा शुक्ला का कहना है कि रोहणी प्रसाद शुक्ला का बडा लडका रमाकांत शुक्ला पिछले 20-25 वर्ष से शहडोल की निगम कालेानी में स्वंय का मकान बनाकर रहता है तथा दो बसों का मालिक है जिनके क्रमांक क्रमशः OR05AM3388 तथा MP18P0282 है। रोहणी प्रसाद शुक्ला की ग्राम बडेरी में लगभग 5 एकड कृषि भूमि तथा स्वयं का मकान है।श्रीमती शुक्ला का आरोप है कि रोहणी प्रसाद शुक्ला ने गरीबी रेखा के तहत बने राशन कार्ड व पात्रता पर्ची में अपने लडकों, बहुओं तथा अन्य सदस्यों का नाम भी दर्ज करा रखा है। विदित हो रोहणी प्रसाद शुक्ला के लडके तथा बहुएॅ आर्थिक रूप से सक्षम है तथा गरीबी रेखा के निर्धारित मानकों पर खरे नही उतरते है। इसके बावजूद शासकीय कर्मचारियों की मिली भगत से गरीबी रेखा में अपना नाम दर्ज करा शासकीय योजनाओं की मलाई लूट रहें है।

गरीब काटते रह जाता है दफ्तरों के चक्कर :

देेखा गया है कि गरीबी रेखा की सूची में नाम जुडवाने के लिए जब वास्तविक पत्र हितग्राही प्रशासनिक अमले के पास जाता है तो कर्मचारियोें द्वारा उसे नियम कायदो व कागजों की खानापूर्ति के फेर में ऐसा उलझाया जाता है कि वह गरीबी रेखा का कार्ड न बनवाना ही उचित समझता हैैं। वहीं रोहणी प्रसाद शुक्ला जैसे रसूखदार लोगोें को शासकीय कर्मचारी नियम विरूद्ध योजनाओं से उपकृत करते रहते है।

कार्यवाही की आस :

देखना यह है कि शासकीय योजनाओं का नियम विरूद्ध लाभ उठाने वाले रसूखदारोें के विरूद्ध कलेक्टर उमरिया क्या कार्यवाही करते हेै।