गजरौला में फिर दो कोरोना पाँजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप जिससे कस्बे में सैनेटाइज किया गया।

कस्बा गजरौला कला में एक महीना पूर्व सहराई में मिला कोरोना पॉजिटिव।
गजरौला।गजरौला कस्बा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कस्बे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है। कोशल्या देवी निवासी गजरौला पीलीभीत जिला अस्पताल मे सविदा कर्मी नर्स है। और परिवार मे उसके भाई अजय सक्सेना की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पुष्टि पाई गई। परिवार में अचानक तबीयत खराब होने से परिवार का चेकअप के लिए सैंपल भेजा गया था। जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वही पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। गजरौला एक महीना पूर्व कंटेनमेंट से गुजर चुका है। आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से फिर कंटेनमेंट घोषित हो गया। गजरौला मुस्ताकिल ग्राम प्रधान पति महबूब खान ने बताया है स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर एच अंसारी योगेंद्र सिंह आकर कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरे परिवार को एंबुलेंस द्वारा ले गए। और गांव को सैनिटाइज कराया गया।

रिपोर्ट - एस.के.शर्मा