चंदौली- जनपद में कोरोना से हुई तीसरी मौत,दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, वह इतने लोगों को किया गया डिस्चार्ज

इस वक्त की बड़ी खबर

चंदौली- जनपद में कोरोना से हुई तीसरी मौत,दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, वह इतने लोगों को किया गया डिस्चार्ज

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली -आज दिनांक 2 जुलाई 2020 को प्राप्त परिणाम में 2 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 1 महिला तथा 1 पुरूष है। 1 व्यक्ति गाजियाबाद से आये हुए है व महिला चन्दौली की है। ये जनपद चन्दौली में धानापुर व चन्दौली ब्लाक के रहने वाले है। महिला बी.एच.यू. अस्पताल में गर्भावस्था में भर्ती थी तथा 1 बच्ची को जन्म दी है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद के कोविड-19 से ग्रसित 1 व्यक्ति का बी.एच.यू. से मृत्यु की सूचना भी प्राप्त हुयी है जो डायलसीस हेतु पूर्व से ही भर्ती था।आज कुल 11 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये ।(आयुर्वेद मेडिकल कालेज सम्पूर्णानन्द से 10 व 1 पं0 दीन दयाल उपाध्याय मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी) से डिस्चार्ज की भी सूचना प्राप्त हुयी है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 167 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 89 है व 75 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतको की संख्या 3 हो गयी।