आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के महमदा पंचायत के महमदा बथानी टोला में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई.मृतक की पहचान महमदा बथानी टोला निवासी कामेश्वर राय की 53 वर्षीय पत्नी सरोज देवी लाल बिहारी राय के पुत्र 8 वर्षीय रवि कुमार उर्फ सोनू कुमार रामलाल राय के पुत्र 81 वर्षीय ठाकुर राय के रूप में पहचान हुई सभी लोग कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए गांव में लगे शिविर में बथानी टोला जा रहे थे. इसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.दूसरी घटना गरखा प्रखंड के रामगढ़ गांव की हैं जहा आकाशीय बिजली गिरने से रामराज साह के पुत्र 50 वर्षीय पुत्र रामायण साह की मौत हो गई.इस संबंध में गरखा सीओ मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि सारण अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधक शाखा को पत्र लिखकर मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा राशि देने के लिए 16 लाख की मांग की गई है।