सिया ने दी मंजूरी, बल्हौड़ रेत खदान में मशीन से होगा रेत खनन..!

सिया ने दी मंजूरी, बल्हौड़ रेत खदान में मशीन से होगा रेत खनन..!

उमरिया। जिले की मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बल्हौड़ (मोहबाला) में खनिज विकास निगम द्वारा ठेके में आर.एस.आई. स्टोन वल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रेत खदान स्वीकृत की गई थी, जिसमें सिया (राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण) के द्वारा पर्यावरण स्वीकृति की शर्तों में मशीन के माध्यम से खनन की अनुमति प्रदान की गई है, खनन कार्य योजना के अनुसार रेत खनन की मंजूरी सिया के द्वारा प्रदान की गई है, जिसके तहत आर.एस.आई. स्टोन वल्ड कंपनी के द्वारा रेत का उत्खनन व परिवहन किया जायेगा. जानकारी अनुसार इससे पहले सिया के द्वारा कटनी जिले में मशीन के माध्यम से रेत खनन की मंजूरी कटनी जिले में संचालित रेत खदान में दी गई थी, उसके बाद खनन कार्य योजना के अनुसार रेत खनन मशीन के माध्यम से कराये जाने की अनुमति जिले की बल्हौड़ रेत खदान को स्वीकृत हुई है। सूत्रों की माने तो इस बारे में कंपनी ने प्रशासन को आदेश की प्रति भी उपलब्ध करा दी है. बल्हौड़ रेत खदान जो कि खसरा क्रमांक 317/384 में रकबा 10.110 हैक्टेयर क्षेत्र में सोन नदी पर संचालित है, जिसमें सिया के द्वारा पर्यावरण स्वीकृति की शर्तों में मशीन के माध्यम से खनन को मंजूरी जारी की गई है, गौरतलब है कि रेत नियम 2019 में प्रदेश सरकार ने ये तय किया था कि बड़ी खदानों में मशीनों के माध्यम से खनन कराया जा सकता है, जिसकी अनुमति सिया के द्वारा जारी की जायेगी.