नियुक्ति के समय से ही डेपुटेशन पर चल रहा है शिमला पीएचसी का फार्मासिस्ट

�झुंझुनूं - एक तरफ सरकार ने सभी विभागों में डेपुटेशन रदद् कर रखे है। वही दूसरी तरफ ग्राम शिमला में स्थित अनारदेवी प्राथमिक चिकित्सालय का फार्मासिस्ट �नियुक्ति के समय से ही बीसीएमओ कार्यालय खेतडी में डेपुटेशन पर लगा है। शिमला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आते है। ऐसे में मरीजों को दवा लेने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि फार्मासिस्ट होते हुए भी उन्हें बेवजह परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि फार्मासिस्ट का वेतन शिमला से उठ रहा है और वो कहि ओर काम कर रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर फार्मासिस्ट को मूलस्थान शिमला चिकित्सालय में ही लगवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि यदि शिघ्र ही फार्मासिस्ट को नही लगाया गया तो ग्रामीण अस्पताल पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।