हाई प्रोफाइल फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार, मास्टर माइंड पुष्पेंद्र एसटीएफ द्वारा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नौकरी कर रही हाई प्रोफाइल फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

प्रभाकर मिश्र जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) सर्व शिक्षा अभियान द्वारा थाना अमेठी पर द06 जून 2020 को लिखित तहरीर दी गई कि समाचार पत्रों के माध्यम से सुश्री अनामिका शुक्ला अमेठी सहित उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत हैं । समाचार पत्र में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए सुश्री अनामिका शुक्ला को कार्यालय पर समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया था किन्तु अनामिका शुक्ला द्वारा निर्धारित समयावधि में अपना पक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु न ही स्वयं उपस्थित हुई और न ही किसी के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। जब तय समय सीमा पर अनामिका शुक्ला अपना पक्ष प्रस्तुत करने नहीं पहुंची तो जिला समन्वयक द्वारा अमेठी कोतवाली में धारा 419,420 में मुकदमा पंजीकृत करा दिया।

प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह व उ0नि0 विनोद यादव मय हमराह द्वारा धारा 419,420,467,468,471 भादवि में वांछित अनामिका शुक्ला उर्फ आकृति उर्फ अन्नू को मुखबिर की सूचना पर बस स्टेशन अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया।

मीडिया से बात करते हुए एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हाई प्रोफाइल शिक्षिका भर्ती कांड का मास्टर माइंड पुष्पेंद्र एसटीएफ द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया का चुका है। एसपी ने बताया कि इसमें 28 नवम्बर 2019 को अमेठी में ज्वाइन किया था। इसकी पुष्पेंद्र से 2 लाख रुपए में नौकरी दिलाए जाने को तय हुई थी लेकिन इकट्ठा पैसा नहीं दे पाने पर वेतन का फिफ्टी परसेंट देते रहने की बात हुई थी। पहले तो गिरफ्तार अभियुक्ता अनामिका शुक्ला उर्फ आकृति उर्फ अन्नू पुत्री सुभाष चन्द्र शुक्ला निवासी ग्राम हसनपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी का पता बताया लेकिन कड़ाई से पूंछताछ में इसने मूल नाम आरती उर्फ आकृति उर्फ अन्नू पुत्री रामधनी नि0 ग्राम सरदामई थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज बताया।उसने बताया कि मैं फर्जी तरीके से अनामिका शुक्ला के नाम पर उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दाखिल करके कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में नौकरी कर रही थी।

बाइट डॉ ख्याति गर्ग, एसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट