राहुल गांधी विचार मंच अध्यक्ष,एवँ संरक्षक द्वारा जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो न्यूज़ रायपुर:-राहुल गांधी विचार मंच अध्यक्ष और संरक्षक द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ,पंचायत मंत्री और लोकनिर्माण मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ,

राहुल गांधी विचार मंच अध्यक्ष रमेश पांडेय और संरक्षक वामनराव मगर के द्वारा कुरुद विधानसभा की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा।

पिछले काफी समय से अपनी सक्रियता और जनहित के मुद्दे को लेकर जनहित के लिए काम कर रहे वामन राव मगर व रमेश पांडेय के द्वारा प्रदेश के मुखिया से मुलाकात कर ग्रामीण जनता की विभिन्न मांगों को लेकर प्रत्यक्ष रूप से मंत्री जी से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि भाजपा के शासन काल मे जो असुविधाए आम जनता ने पाई है,उसे अब पूरा करने का सही वक्त आ गया है।विकास की योजना को मूर्त रूप देने के लिए दिए गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से ग्राम टीपानी से कोपेडीह में सड़क निर्माण योजना,ग्राम नारी वा कोर्रा में चौकीखोलने की मांग किया गया है जिसमे बताया कि कुरुद थाना से नारी क्षेत्र दूर पड़ता है वही भखारा से कोर्रा दूर है और ये दोनों क्षेत्र में चौकी खुलने से पुलिस की सेवा त्वरित गति से आमजन को प्राप्त होगा,ग्राम भेलवाकुदा में पुल निर्माण , रानीतराई डीडीभाठा (दुर्ग) से भेलवकूदा ,कोर्रा (धमतरी) सड़क निर्माण आदि आवागमन के लिए एक मात्र अधिक उपयोगी मार्ग है,जनहित में मुद्दे को उठाया है।

इस विषय को संज्ञान में लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही कराने की बात मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री और लोक निर्माण मंत्री ने कही है।