पूर्व सांसद मीणा व भगोरा ने जयपुर सचिवालय में आई ए एस अरोरा व पीसी किशन से की मुलाकात

डूंगरपुर।गरीबों की जीवन रेखा मानी जाने वाली मनरेगा योजना से वर्तमान में आमजन कोरोना संक्रमण के चलते लाभान्वित हो रहा है। जिससे मजदूरों की आजीविका रफ्तार से चल रही है। जिसे भविष्य की सबसे बड़ी जीवनोपार्जन के लिए शक्तिशाली योजना मानते हुए। मेवाड़-वागड़ में मनरेगा के विकास कार्यो में विस्तार करते हुए कच्चे व पक्के निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों की मांग के आधार पर ज्यादा से ज्यादा स्वीकृत कर हर जरूरतमंद को मनरेगा से जोड़ने और वर्तमान में खेती करने जैसी बारिश होने के बाद किसान अपने खेत खलियानों में कार्य करने लग गए है। जिसे लेकर समस्त जरूरत वाले किसानों को अविलम्ब खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर मंगलवार को जयपुर सचिवालय में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा व ताराचंद भगोरा ने आई ए एस अखिल अरोरा व पीसी किशन से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की ओर मेवाड़-वागड़ में निवासरत सभी वर्गों को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी इंडस्ट्रीज स्थापित करने व डूंगरपुर में बंद पड़ी राजस्थान सिंटेक्स को अविलम्ब शुरू करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता, समाजसेवी विक्रम कटारा,छात्र नेता डॉ मानसिंह निनामा मौजूद थे।