पथरिया- पढाई तुंहार दुआर के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित सभी शिक्षको ने गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत अपना  आहा मोमेंट्स प्रस्तुत किया

पथरिया- पढाई तुंहार दुआर के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित सभी शिक्षको ने गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत अपना आहा मोमेंट्स प्रस्तुत किया। पढाई तुंहार दुआर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रामजी पाल ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित सभी 28 शिक्षक को एक नंबर आबंटित किया ज्ञात उसी क्रमानुसार सभी ने वेबक्स मीटिंग के माध्यम से अपना आह मोमेंट प्रस्तुत किये। जिसमे मुख्य से लौदा संकुल से शिक्षिका श्रीमती काजल नाशीने अपना आह मोमेंट प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्कूल के बच्चे किस तरह से हमे अपनी गलती सुधारने के लिए हमे प्रेरित करते है । बावली संकुल की श्रीमती सरिता साहू ने भी अपनी छात्र जीवन से जुड़ी आहा मोमेंट्स के बारे मे बताया इसके साथ ही मोहभट्ठा संकुल से श्रीमतीनन्दिनी त्रिपाठी ने अपने शिक्षकीय जीवन से जुड़ी आहा मोंमेंट बताते हुए कहा कि वो किस तरह एक बीमार बच्ची की मदद की संकुल बावली के शिक्षक अमित सोनी ने भी आहा मोमेंट प्रस्तुत करते हुए कक्षा अध्यापन के समय से जुड़ी आहा पल शेयर किया। इसके अलावा वीरेन्द्र राजपूत, संजय त्रिपाठी, भारती मरावी,कुलेश्वर शर्मा,दीप्ति दुवे,नारायण गेंदले बृजमोहन सोनवानी,विश्वनाथ राजपूत ने भी अपना आहा मोमेंट प्रस्तुत किये। ब्लॉक स्तर पर चयनित शिक्षक 16 जून को जिला स्तर पर अपना आहा मोमेंट्स प्रस्तुत करेंगे।