सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा


कार से सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए कायम कर विवेचना में लिया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर निवासी
जोगेश पिता विश्राम यादव 12 वर्ष का 7 जून के दोपहर करीब 1 बजे उषा उपवन के सामने RK इंटर नेशनल स्कूल मोड के पास कार क्रमांक CG 10 AH 4888 के चालक के द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट करने से आई चोटो का ईलाज वन्दना मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर मे चल रहा था इलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गयी सकरी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध भा द वि की धारा 304(A) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है